उत्तराखण्ड

मैरी कॉम ने रचा इतिहास, जीता एशियाई चैम्पियनशिप में गोल्ड

वियतनाम। भारतीय मुक्केबाजी की ‘वंडर गर्ल’ एम सी मेरीकाम (48 किलो) ने एशियाई मुक्केबाजी में पांचवीं बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकाम ने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मि को 5–0 से हराया। यह 2014 एशियाई खेलों के बाद मेरीकाम का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है और एक साल में उनका पहला पदक है।

पैतीस बरस की मेरीकाम का सामना मि के रूप में सबसे आक्रामक प्रतिद्वंद्वी से था लेकिन वह इस चुनौती के लिये तैयार थी। अब तक पहले तीन मिनट एक दूसरे को आंकने में जाते रहे थे लेकिन इस मुकाबले में शुरूआती पलों से ही खेल आक्रामक रहा। मेरीकाम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के हर वार का माकूल जवाब दिया। दोनों ओर से तेज पंच लगाये गए। मेरीकाम उसके किसी भी वार से विचलित नहीं हुई और पूरे सब्र के साथ खेलते हुए जीत दर्ज की।

Related posts

सीएम ने महिलाओं को “लखपति दीदी“ के रूप में सम्मानित किया

Anup Dhoundiyal

10 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, पन्नी में मिले शव के टुकड़े, दो युवक गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी ने बालाजी धाम झाझरा में पूजा-अर्चना की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment