कोटद्वार (UK Review)कोटद्वार में दो दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद दस साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी। आरोपितों की निशानदेही पर बुधवार शाम पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने मालगोदाम के पीछे झाड़ियों से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, भारी तादाद में कोतवाली पहुंची महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और गिरफ्तार आरोपितों को फांसी देने की मांग की। बुधवार सुबह पुलिस ने संदेह के आधार पर क्षेत्र के ही पदम थापा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। शुरुआत में पदम ने जानकारी न होने की बात कही, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकारी। पुलिस ने पदम की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने मालगोदाम के पीछे झाड़ियों से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद कर दिया। थाना प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र से गायब बच्ची का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला है। बच्ची के शव के टुकड़े पन्नी में थे। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की है। उनका कहना है कि पुलिस अगले 10 दिनों में विवेचना पूरी कर लेगी। आरोपियों को जल्द सजा दिलाने के लिए न्यायालय से मामले की रोज सुनवाई करने का आग्रह किया जाएगा।बता दें कि बच्ची दो दिन पहले क्षेत्र की एक दुकान पर सामान लेने गई थी। मामले में पीड़ित परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने कहा था कि उनकी दस वर्षीय बेटी कक्षा पांच में पढ़ती है। सोमवार शाम पांच बजे वह घर से सामान लेने निकली थी।काफी देर बाद भी उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद बुधवार शाम को पुलिस को बच्ची के शव के टुकड़े मिले।बच्ची की मौत के मामले में गिरफ्तार पदम थापा और अशोक का बच्ची के घर में आना-जाना था। परिजनों ने बताया कि बच्ची पदम को भाई और अशोक को चाचा कह कर बुलाती थी।
previous post