Breaking उत्तराखण्ड

मानवाधिकार संगठन ने मेडिकल किट वितरित की

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा दीपलोक स्थित श्रीराम मंदिर में स्थानीय लोगों को एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया क्रिप्टो रिलीज इंडिया अतुल जैन के सहयोग से मेडिकल किट वितरण किया गया। इसके अलावा टर्निंग प्वाइंट स्कूल की प्रधानाध्यापिका सारिका चौधरी के मेधावी बच्चों को स्कूल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन अपने विचार रखते हुए कहा कि मैं स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि आगे बड़े और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। साथ ही में अतुल जैन जीका धन्यवाद करता हूं जिनके सहयोग एवं योगदान से हम सभी जरूरतमंद लोगों तक मेडिकल किट पहुंचा पाए। इस अवसर पर सुभाष चंद्र शतपथी जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम संगठन के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं जो निरंतर संगठन द्वारा सेवा कार्य लोगों की सहायता की जाती रहती है संगठन के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और सहयोग करते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। सम्मानित होने वाले बच्चों में अहद लतीफ, आलम, एरिक झिंकवान, कनिष्क पटवाल, पोलिना झींकवान्न, शफी खान, जोहा बतूल, साक्षी शर्मा,
साफिया परवीन, माही, अर्चित चौधरी शामिल हैं। इस अवसर पर एसपी सिंह, जितेंद्र दंडोना, घनश्याम वर्मा, अरुणा चावला, क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, स्कूल का स्टाफ एवम बच्चों के माता पिता मौजूद रहे।

Related posts

होर्डिंग यूनिपोल मामले में अभिनव थापर की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब माँगा

Anup Dhoundiyal

युवा सेना ने किया बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन

News Admin

16 एस.डी.जी एचीवर को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment