उत्तराखण्ड

युवा सेना ने किया बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन

देहरादून। देहरादून महानगर में आये दिन आपराधिक घटनाओं पर जहां कांग्रेस से लेकर यू0के0डी0, सपा, बसपा सभी दल खामोशी बनाये हुए हैं वहीं शिवसेवा की युवा विंग युवा सेना ने हमेशा की तरह दूनवासियों के हित में ज़ोरदार प्रदर्शन किया है।
जिलाध्यक्ष सचिन कुमार दीक्षित व कार्यालय अध्यक्ष अर्चना शर्मा की अगुआई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने देहरादून में आये दिन होने वाली टप्पेबाजी व चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर गहरा आक्रोश ज़ाहिर करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुक्रेती को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि यदि 15 दिन के अन्दर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो युवा सेना सड़कों पर उतर कर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के घेराव को मजबूर होगी। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सन्दीप गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, ललित श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र साहिल, सिद्धार्थ सन्नी जोशी, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, ऋषि कांगरा गांधी, डा0 संजय सिन्हा, अशोक मिश्रा, डा0 स्वपन विश्वास, श्रीमती आशा विश्वास, श्रीमती किरण त्यागी, अनीता पंवार आदि शामिल थे।

Related posts

हेमकुंड साहिब में जमी चार इंच तक बर्फ

Anup Dhoundiyal

सूबे के 10 हजार बीमार नौनिहालों को मिला आयुष्मान का आशीर्वाद

Anup Dhoundiyal

अधेड़ की हत्या कर शव नाले में फेंका

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment