Breaking उत्तराखण्ड

डांडी कांठी क्लब की स्मारिका ‘दृढ़ संकल्प’ का सीएम ने किया विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में डांडी कांठी क्लब की स्मारिका 2021 ‘दृढ़ संकल्प’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्मारिका में डांडी कांठी क्लब द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति और उत्तराखण्ड आंदोलन की गाथा, लोक संस्कृति, स्थानीय परंपराओं एवं स्थानीय पर्वों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है। स्मारिका में कोविड संक्रमण के बचाव से संबंधित विभिन्न जानकारियों का भी समावेश किया गया है।
डांडी कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा कि डांडी कांठी क्लब का उद्देश्य ही सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देना रहा है। अपनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर रखने का भी हमारा प्रयास है। पर्वतीय क्षेत्रों से दूर रह रहे प्रवासियों को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति से परिचित कराना भी क्लब का उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत क्लब की स्मारिका दृढ़ संकल्प का प्रकाशन किया गया है। इस अवसर पर डांडी कांठी क्लब के महासचिव कृष्णानन्द भट्ट, लोक गायक चन्द्र दत्त सुयाल, पार्षद कविन्द्र सेमवाल, नरेश रावत, ललित मोहन लखेड़ा, प्रकाश बडोनी, राम चमोली, राजनीश सेमवाल, राकेश पुरोहित, विजेन्द्र सजवाण, नीरज जोशी, कुलदीप नेगी आदि उपस्थित थे।

Related posts

शिक्षक दिवस पर इनरव्हील क्लब दून वैली ने शिक्षकों को किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थियों ने किया मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित

Anup Dhoundiyal

कोटद्वार करोड़ो की सरकारी भूमि को किया खुर्द बुर्द, शहर के एक भूमाफिया ने सिम्बलचौड़ में की सरकारी भूमि खुर्द बुर्द, सरकारी भूमि पर पहले बनाई झोपड़ियां फिर की अवैध प्लाटिंग अभी भी कई ज़मीनों का नही हो रही है दाखिल खारिज ,भाबर में भी माफिया ने फर्जी तरीके से बेंच दी बोक्सा जनजाति की ज़मीने

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment