Breaking उत्तराखण्ड

अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिए जाने को लेकर यूकेडी जिलाध्यक्ष डोभाल अनशन पर

देहरादून। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त कराने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में अब उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। गौरतलब है कि आंदोलन के 18 वें दिन अनशनकारी केंद्रपाल तोपवाल और गिरधारी लाल नैथानी को पुलिस प्रशासन ने जबरन उठाकर देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कर दिया था। आंदोलन को जारी रखते हुए अब उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल अनशन पर बैठ गए हैं।
अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी सभा का आयोजन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और संकल्प किया कि अनुबंध निरस्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा तथा आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
उत्तराखंड क्रांति दल के डोईवाला प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि सरकार का दमन उनके हौसले नहीं डिगा सकता। उन्होंने कहा कि या तो पीपीपी मोड रहेगा या तो आत्म बलिदान कर देंगे। उत्तराखंड क्रांति दल के नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल और नगर उपाध्यक्ष पेशकार गौतम ने सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ सभी कार्यकर्ताओं से शहर मे जुलूस निकालने का ऐलान किया। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को धोखे में रखकर इस अस्पताल का एग्रीमेंट किया है। आंदोलन में आज विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश सिंह और भाजपा नेता रामेश्वर पांडे ने भी आकर समर्थन दिया। इसके अलावा अपना परिवार के संस्थापक पुरुषोत्तम भट्ट, जीएच स्वैनी और दिनेश चमोली ने भी अपना समर्थन दिया। आंदोलन में केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, केंद्रीय सचिव शूरवीर सिंह नेगी, केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसाईं, नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल, नगर उपाध्यक्ष योगी पंवार, जिला संगठन मंत्री दिनेश सेमवाल,  सीमा धामी, ललिता, रमेश तोपवाल, हर्ष रावत, श्याम सुंदर, राजू पेंटर, रंजीत रावत, वार्ड अध्यक्ष पिंकी थपलियाल, संजय गोस्वामी, अवतार सिंह बिष्ट, पिंकी थपलियाल, संजू सैनी, दिनेश चौहान, सुरेंद्र चौहान, मनजीत सैनी, लक्ष्मी नेगी, विनायकी देवी, भावना मैठाणी, मंजू देवी रावत, रिंकी कुकरेती, राधा देवी, निर्मला भट्ट, चंपा देवी, आदि भी शामिल रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री को यूजेवीएन ने सर्वोच्च लाभांश रू0 40.01 करोड़ का चेक भेंट किया

Anup Dhoundiyal

हिमालयन कॉन्क्लेव: हिमालयी राज्यों की केंद्र सरकार से ग्रीन बोनस की मांग

Anup Dhoundiyal

रक्षाबंधन के दिन देवीधुरा में सांकेतिक बगवाल खेली गई

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment