Breaking उत्तराखण्ड

ऋषिकेश से दिल्ली का सफर अब महज 4.30 घंटे का होगा

ऋषिकेश। ऋषिकेश और दिल्ली के बीच ज्यादा सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब दिल्ली का सफर सात घंटे की बजाय 4.30 घंटे में भी हो सकेगा। रोडवेज डिपो शुक्रवार 17 दिसंबर से ऋषिकेश-दिल्ली रूट पर नई वॉल्वो बस सेवा शुरू करेगा। ऋषिकेश रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि नई बस सेवा में ऋषिकेश से दिल्ली का सफर महज 4.30 घंटे का होगा।
नई सेवा वाया मोदीनगर, मुरादनगर की जगह मेरठ एक्सप्रेस-वे पर संचालित होगी। यही नहीं नई बस सेवा का रास्ते में ढाबों पर ठहराव नहीं होगा, इससे करीब एक से डेढ़ घंटा खराब होने से बचेगा। नई बस सेवा व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी। नई वॉल्वो बस सेवा में  प्रति यात्री किराया 804 रुपये ही रहेगा।  यह बस ऋषिकेश अड्डे से दोपहर 12 बजे चलेगी। दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रात 11 बजे चलेगी।ऋषिकेश-दिल्ली रुट पर सामान्य बस से ढाई घंटे का समय बचाने वाली नई वॉल्वो बस सेवा के प्रति यात्री किराए में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। प्रति यात्री किराया 804 रुपये ही रहेगा। शुक्रवार से शुरू होने वाली नई बस सेवा ऋषिकेश रोडवेज बस अड्डे से दोपहर 12 बजे चलेगी। साढ़े चार घंटे में दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रात 11 बजे चलेगी। टिकट ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी रहेगी।

Related posts

बीकेटीसी ने भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर योग बदरी पांडुकेश्वर में स्वच्छता अभियान चलाया

Anup Dhoundiyal

शीघ्र करें डिप्लोमा इंजीनियर एवं मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधानः सतपाल महाराज

Anup Dhoundiyal

ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाहीः डीजीपी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment