Breaking उत्तराखण्ड

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय 30 व 31 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर

देहरादून। आज आप प्रदेश कार्यालय में आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने एक प्रेसवार्ता करते हुए मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 30 और 31 दिसंबर को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय पहुंच रहे हैं। यहां आकर वो पार्टी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिसमें बूथ से लेकर रैलियां समेत  आगामी रणनीतियों की समीक्षा लेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर आखिरी 45 दिन की रणनीति को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों को लेकर विशेष रणनीति के तहत काम करेगी जिसके लिए समीक्षा के दौरान आप मंत्री गोपाल राय समीक्षा बैठक भी लेंगे जिसमें कर्नल कोठियाल,आप प्रभारी,दिनेश मोहनिया,आप सह प्रभारी राजीव चैधरी,प्रवीण देशमुख,आप के तीनों कार्यकारी अध्यक्ष समेत  इलेक्शन कमेटी के लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि आप पार्टी से लेागों के जुडने का सिलसिला लगातार जारी है और अब चुडीगढ में निकाय चुनावों में ऐतिहासिक नतीजों के बाद यह अभियान अब बड़ी तेजी से चलेगा,आखिरी 45 दिनों को लेकर आप की रणनीति और भी गंभीर होगी। उन्होंने बताया कि मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण को लेकर आप की रणनीति पूरी तरह से तैयार है और ,इस दौरान वो उत्तराखंड पहुंच कर, बूथों की समीक्षा,आने वाले चुनाव में स्टार कैंपेनिंग,माइक्रो मैनेजमेंट, समेत सभी जरूरी तैयारी की समीक्षा और प्लानिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया, कुमाऊं, गढ़वाल और तराई के लिए आप पार्टी ने अलग रणनीति तैयार की है इसके साथ ही हर सीट को लेकर अलग से प्लानिंग समेत रोडमैप तैयार किया गया है जिसपर संमीक्षा की जाएगी। इसके अलावा बूथ संकल्प आप विकल्प अभियान समेत सभी मुद्दों पर भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आप पार्टी अब पूरी तरह से इलेक्शन मोड पर आ गई, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी के दौरे पर उत्तराखंड फतेह करने की रणनीति पर अहम चर्चा और बैठक की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में जनता बदलाव चाहती है और आप पार्टी की नीतियों से लोग लगातार प्रभावित भी हो रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार प्रदेश में सक्रिय है। आप कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी लगातार प्रदेश में जनसभाएं कर रहे है। पिछले दिनों आप एमएलए आतिशी,साहिराम पहलवान ,कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन लगातार उत्तराखंड के दौरे पर मीटिंग्स जनसभाएं कर चुके हैं। इनके अलावा गीता रावत और वंदना कुमारी भी उत्तराखंड  मे कई जनसभाएं कर चुकी हैं। वहीं उन्होंने बताया, चंडीगढ की जीत से आप कार्यकर्ताओं का उत्साह बहुत ज्यादा बढ चुका है। आप पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है, और आप ने पूरी स्टार पावर इस चुनाव में झोंकने की भी तैयारी पूरी कर ली है।

Related posts

पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर 80 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया

Anup Dhoundiyal

सभी ई-डिस्ट्रक्ट की सेवाएं ‘अपणि सरकार’ पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेंगीः सीएम

Anup Dhoundiyal

अंकिता हत्याकाण्डः मुख्य आरोपी पुलकित की संपत्ति होगी कुर्क

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment