News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

यमकेश्वर में हुई जमीन खरीद की एसआईटी जांच होः विकास नेगी

देहरादून। कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बीते दस सालों के दौरान हुई जमीन खरीद फरोख्त की एसआईटी जांच की मांग की है।
विकास नेगी ने कहा है कि हरिद्वार ऋषिकेश जैसे धार्मिक महत्व के शहरों से सटे होने के कारण बीते दस साल में पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद फरोख्त हुई है। जिसके दुष्प्रभाव अब कई जगह, बाहरी लोगों के साथ स्थानीय ग्रामीणों के टकराव के रूप में सामने आने लगे हैं। कई जगह ग्रामीण सरकारी भूमि भी कब्जाए जाने की शिकायत कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार स्थानीय स्तर पर आक्रोश पनप रहा है। इस कारण यमकेश्वर में हुई जमीन खरीद फरोख्त की विशेष जांच कराए जाने की आवश्यकता है। इसलिए राज्य सरकार विशेष जांच दल गठित करते हुए, बीते दस साल में बाहरी लोगों द्वारा यहां खरीदी गई जमीन की विशेष जांच कर, अवैध सौदों को निरस्त करें।

Related posts

एक मज़ाक से बिफर पड़ी सनी लियोनी

News Admin

वेतन सहित वेतन भत्तों से भी 30 प्रतिशत की कटौती सहमति पत्र विस स्पीकर को सौंपा

Anup Dhoundiyal

एसीएस राधा रतूड़ी ने चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई सीएम की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment