Breaking उत्तराखण्ड

चांदमारी एवं संतला देवी क्षेत्र में आप महिला मोर्चा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चानद मारी एवं संतला देवी में आम आदमी पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। यह जनसंपर्क अभियान मसूरी विधानसभा प्रभारी श्याम वोहरा के नेतृत्व में किया गया। इस जनसंपर्क के द्वारा श्याम बोहरा ने डोर टू डोर जाकर सभी गांव वासियों से मिले एवं उनके वर्तमान में चल रहे समस्याओं के बारे में जाना एवं उन्होंने लोगो को आश्वस्त किया कि अगर 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो हम अरविंद केजरीवाल जी के चार सूत्री योजनाओं को अमल में लाएंगे जिसका लाभ उत्तराखंड के सभी लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सरकार आते ही उत्तराखंड के प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को हर महीने 1000 रूप्ये आम आदमी पार्टी के सरकार की ओर से दिया जाएगा साथ ही साथ प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए तीर्थ यात्रा का प्रबंध किया जाएगा जिसमें उनका आना-जाना एवं अन्य स्थानों पर रहना भी शामिल है साथ ही साथ उत्तराखंड के जो भी बेरोजगार हैं उन सभी को सरकार के आते ही 5000 रूप्ये बेरोजगारी भत्ता शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र से महेश बोहरा, कविता क्षेत्री, विनीता क्षेत्री, मधु क्षेत्री, मीना आले, दुर्गा गुरुग, सीमा शाही, नंदा मल, दिल कुमारी, चित्रबहादुर , यामिनी आलें, राजेश आले, दिलबहादुर, अजय बहादुर गुरुंग, संजय क्षेत्री, नवीन क्षेत्री, गैरव उनियाल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

बिहार सरकार के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड सहकारिता विभाग के विभिन्न परियोजनाओं का किया भ्रमण

Anup Dhoundiyal

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्कॉलर होम स्कूल स्थित बूथ पर किया मतदान

Anup Dhoundiyal

इस बार चारधाम यात्री चार तरह से करवा सकेंगे अपना पंजीकरणः महाराज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment