Breaking उत्तराखण्ड

रूचि आर्य का नया कुमाऊंनी लोकगीत बूबू कौतिक जानू हुआ रिलीज

अल्मोड़ा। विकासखण्ड द्वाराहाट के डोटल गांव की निवासी लोकगायिका रूचि आर्य का नया कुमाऊंनी लोकगीत “बूबू कौतिक जानू” यूट्यूब पर रिलीज हुआ। लोकगायिका रूचि आर्य ने बताया कि संगीत के इस लाइन में लाने का श्रेय मेरे गुरू लोकगायक विनोद आर्य व दिलिप कुमार और मेरे पिता राकेश कुमार को जाता है। इसके साथ ही मैं पूरे वीएनके ग्रुप का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे ये मौका दिया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले मेरे तीन एलबम हिट कमू पहाड़ा लै जूला, मेरो फैशन मचौंगो धमाल व हिट म्यरा संग सुमना रिलीज हो चुके हैं। इन गीतों को लोगों द्वारा खूब सराहा गया। मैं आशा करती हूं कि मेरे द्वारा गाया गया बूबू कौतिक जानू गीत को भी लोगों का प्यार मिलेगा। बूबू कौतिक जानू गीत यूट्यूब चौनल टीएस धामी प्रोडक्शन द्वारा तैयार किया गया है। इसको अपनी आवाज लोकगायक पनदा बासोदी व लोकगायिका रूचि आर्य ने दी है। गीत को संगीत एवं मिक्स पवन गुसांई (केदार स्टूडियो देहरादून), रिकार्डिग नन्दा पांडे (नन्दा स्टूडियो हल्द्वानी), एडिटर विक्की मिरौला, संयोजक त्रिलोक सिंह धामी है।

Related posts

देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित हुए उग्र, केदारनाथ जा रहे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को लौटाया

Anup Dhoundiyal

ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने निर्माणाधीन पुल व मोटर मार्ग का निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री धामी की दूरदर्शिता से राज्य सरकार को मिली बड़ी कामयाबी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment