Breaking उत्तराखण्ड

घर-घर यूकेडी अभियान के तहत सेमवाल का घर घर संपर्क 

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने घर-घर यूकेडी अभियान के तहत आज डोईवाला विधानसभा के अठूरवाला, मोरधार और सुनार गांव के घरों में जनसंपर्क किया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि लोग पिछले 20 सालों से एक जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने 10-10 साल राज करने के बावजूद पेयजल, सार्वजनिक, नालियों के निर्माण जैसी समस्याओं का भी समाधान नहीं किया। क्षेत्र में लोग लो वोल्टेज की समस्या से भी बहुत परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों में इस बार वोकल फॉर लोकल का बहुत रुझान है और लोग भी चाहते हैं कि 20 साल से दिल्ली वाले दलों की सरकारें देखने के बाद इस बार लोकल पार्टी और लोकल प्रत्याशी को चुना जाना चाहिए। उत्तराखंड क्रांति दल की टीम में केंद्रीय सचिव केंद्र पाल सिंह तोपवाल, जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुसाईं, जिला कोषाध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, जिला संगठन मंत्री दिनेश सेमवाल, नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल, रमेश तोपवाल, हर्ष रावत, श्यामसुंदर, पेशकार गौतम आदि कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं।

Related posts

आपात स्थिति में बंकर के रूप में इस्तेमाल होंगे बेसमेंट

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड के दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग पार्टी रवाना

Anup Dhoundiyal

आम आदमी पार्टी ने मनाया आक्रोश दिवस, शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment