Breaking उत्तराखण्ड

1136 कार्मिकों ने लिया चुनाव प्रशिक्षण, 64 कार्मिक अनुपस्थित रहे

देहरादून। विधानसभा चुनाव को समग्र, समावेशी एवं सुरक्षित ढंग से सम्पादित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी के निर्देशन में सर्वे ऑडिटोरियम एवं कम्युनिटी हॉल में पीठसीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को नोडल अधिकारी कार्मिक/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की देख-रेख में प्रशिक्षण दिया गया।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/नोडल अधिकारी कार्मिक के.के मिश्रा ने अवगत कराया की आज दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 1136 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 64 लोग अनुपस्थित रहे। बिना औचित्य पूर्ण कारणों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध जिला निर्वाचन/जिलाधिकारी देहरादून की ओर से नोटिस जारी किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि कई कार्मिकों द्वारा उनके कोविड संक्रमण होने की सूचना दी जा रही हैं उन्होंने ऐसे समस्त कार्मिकों कों अपने विभाग के माध्यम से सूचित करने अथवा अपने परिजनों के माध्यम से आपदा कन्ट्रोलरूम को रिपोर्ट सहित सूचित करने को कहा। उन्होंने बताया कि कई केन्द्रीय संस्थानों द्वारा अपने कार्मिकों की सूचना नहीं दी जा रही है ऐसे संस्थानों को भी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कारण बताओ नोटिस प्रेषित किये जा रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर टेªनर जिला प्रचायतराज अधिकारी एम.एम खान, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, सेवायोजन अधिकारी प्रवीन गोस्वामी द्वारा कार्मिकों को प्रशिखण दिया गया।

Related posts

ईद की नमाज पढ़ मांगी सलामती की दुआ, बारिश के खलल से बदले गए स्थान

News Admin

एसीएस राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए किए गए 500 करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

दुकान खुली देख भड़के डीआईजी, अधिकारियों को लगाई फटकार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment