Breaking उत्तराखण्ड

कांग्रेस करनपुर गोलीकाण्ड के आरोपी को टिकट देकर वह क्या साबित करना चाहतीः जुगरान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवीन्द्र जुगरान ने कहा कि कांग्रेस प्रारंभ से ही उत्तराखंड राज्य निर्माण विरोधी दल रहा है। मुजफ्फरनगर कांड, मसूरी खटीमा, श्रीयंत्र टापू, जोगीवाला, करनपुर, रुड़की गोलीकांड होने के बावजूद भी कांग्रेस विधायक दल का मुलायम सिंह यादव की दमनकारी सरकार को समर्थन जारी रहा कांग्रेस के समर्थन से ही मुलायम सिंह यादव सरकार उत्तराखंडवासियों का दमन कर रही थी।
केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने मुलायम सिंह यादव सरकार को बर्खास्त करने के बजाय उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव सरकार को समर्थन जारी रखा। कांग्रेस ने कभी भी अपने घोषणा पत्र में उत्तराखंड राज्य निर्माण का उल्लेख नहीं किया। उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद कांग्रेस पार्टी ने अनेक बार करनपुर गोली काण्ड तीन अक्टूबर 1994 के आरोपी सूर्यकांत धस्माना को मेयर व विधानसभा का टिकट देकर साबित किया की वो शहीदों, गोलीकांड से घायल आंदोलनकारियों का बारम्बार अपमान करती चली आ रही है। कांग्रेस कंपेन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस उतराखंडियत की बात करती है तो क्या करनपुर गोली काण्ड के आरोपी सूर्यकांत धस्माना को टिकट देकर वह क्या साबित करना चाहती है। कांग्रेस उत्तराखंड वासियों की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करती चली आ रही है। यह उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों, मातृशक्ति व उत्तराखंड की संघर्षशील जनता का अपमान है जिसका जवाब राज्य की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी।

Related posts

पीठासीन अधिकारियों की बैठक में शामिल हुईं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी

Anup Dhoundiyal

ऋषिकेश सरकार का फरमान बेअसर पूर्ण प्रतिबंध के बाद भी लक्ष्मण झूला पर पैदल आवाजाही जारी  सुरक्षा नियमों को ताक पर रख लक्ष्मणझूला पुल पर जारी है आवाजाही पुल पर किसी भी सुरक्षाकर्मी नही किया गया तैनात लक्ष्मणझूला पुल की मियाद खत्म होने के बाद पुल पर आवाजाही है जारी

Anup Dhoundiyal

सूचना विभाग ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की हिदायत को किया दरकिनार, शासकीय धन का जमकर दुरूपयोग

News Admin

Leave a Comment