Breaking उत्तराखण्ड

धर्मपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

देहरादून,। धर्मपुर विधानसभा सीट निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ताबड़तोड़ वैटिंग कर रहे हैं। जगह-जगह जनसभा और जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। आज सुबह से ही वे घर से निकल कर सचिवालय कालोनी, डकोटा, ढाबा, कमल विहार, मोनाल एनक्लेब, तुंतोवाला, हरबजवाला में जनसभा की। उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं आपका बेटा हूं। उन्होंने कहा कि मैं जनता का प्रत्याशी हूं जनता मुझे चुनाव लड़वाया रही है।
पंवार ने क्षेत्र की सड़कों की हालत पर चिंता जताई कि जब शहर की विधानसभाओं के ये हाल हैं तो दूरदराज क्षेत्रों में क्या होगा। उन्होंने विनोद चमोली और दिनेश अग्रवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पिछले घोषणा पत्र और नये घोषणा पत्र को देखेंगे तो एक ही है। इससे पूर्व अनिल डोभाल ने कहा कि बीर सिंह पंवार एक समाजसेवी हैं लगातार गरीबों के लिए काम करते हैं। कोरोनाकाल में जहां विधायक और नेता घरों में दुबके थे‌ तो बीर सिंह पंवार अपनी और परिवार की जान की परवाह किए बिना जनसेवा में लगे थे, तब ये नेता कहां थे। गिरिराज उनियाल आज और अक्रामक रूप में नजर आये। उन्होंने अग्रवाल और चमोली को घेरते हुए कहा कि इन्होंने अपना तो विकास किया लेकिन जनता का कोई भला नहीं किया। आज विधायक विनोद चमोली जगह जगह यह कह रहे हैं कि मैं कोरोना की वजह से काम नहीं कर पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि चमोली उत्तराखंड के पहले विधायक हैं जिन्होंने विधानसभा में एक भी सवाल नहीं उठाया। इस दौरान अनुज त्यागी, राजेंद्र चौहान, विनोद रावत, कान्ता भंडारी, पंकज उपरेती, रमेश थपलियाल जगदंबा नौटियाल, एनपी डबराल निर्मल जगुड़ी, मन्नु आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

Related posts

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 10 फीसदी घास के मैदानों पर बना खतरा

Anup Dhoundiyal

आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया टीम की बैठक आयोजित

Anup Dhoundiyal

निर्विघ्न चारधाम यात्रा, अतिथि देवो भवः की भावना जागृत करने सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन

News Admin

Leave a Comment