Breaking उत्तराखण्ड

पार्टी अनुशासन के खिलाफ काम करने वाले कुछ और नेताओं को किया कांग्रेस ने निष्कासित

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार की अनुसंशा पर प्रदेश पूर्व विधायक तसलीम अहमद को तथा जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ़ की अनुसंशा पर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को भी निर्देश दिये हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाय।

Related posts

राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने पदभार ग्रहण किया, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Anup Dhoundiyal

अस्पतालों में डेंगू के उपचार के लिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतेंः सीडीओ

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment