राजपुर विधानसभा प्रत्याशी खजान दास द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के संग इंदिरा मार्केट में चुनाव प्रचार किया तथा सभी दुकानदार भाइयों से भारतीय जनता पार्टी को मत देने के लिए कहा और राजपुर विधानसभा सीट पर कमल के फूल पर मोहर लगाकर जिताने का आह्वान किया उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक संस्कारवान पार्टी है तथा देश के हित के लिए कुछ भी कर सकती है इसलिए आप भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दें तथा कमल के बटन को दबाकर अपना वोट भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालें मुझे विश्वास है की पिछले चुनाव की भांति इस बार भी आप मुझे वोट देकर जित आओगे और विधानसभा पहुंच आओगे जिससे मैं राजपुर विधानसभा में विकास के लिए कार्य करूं इंदिरा मार्केट में खजान दास के पक्ष में मत देने के लिए वह समर्थन मांगने के लिए राजू गुलाटी हरीश नारंग गुरभेज सिंह जगदीश सतीश मेहता मनीष बजाज रवि गुलाटी सुनील रथरा उमेश मारवा चेतन मेहता वह बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे