Breaking उत्तराखण्ड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर सखी बूथ के बारे में फीडबैक प्राप्त किया

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सौजन्या ने पोलिंग बूथों का भ्रमण कर तीन पीढ़ी (दादी, माँ, पोती) के साथ संवाद कर निर्वाचन आयोग की पहल सखी बूथ के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। 22-मसूरी विधानसभा के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 सालावाला, हाथीबड़कला देहरादून में सखी बूथ का निर्माण किया गया है। आदर्श सखी बूथ में स्वागत गेट, कोविड-19 सहायता केंद्र, दिव्यांग जनों के लिए सहायता केंद्र, मतदाता सहायता केंद्र, बीएलओ हेल्पडेस्क, वृद्ध विकलांग महिलाओं के बैठने के लिए पृथक-प्रथक स्थान की व्यवस्था की गई है। महिला पुरुष मतदाता हेतु अलग-अलग लाइन में लगने की समुचित व्यवस्था की गई है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रतीक चिन्ह बना कर कोविंद नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है कोविड-19 हेल्प डेस्क पर लोगों का थर्मामीटर से टेंपरेचर चेक किया जा रहा है तथा लोगों को मास्क एवं गलव्स भी दिया जा रहा है। लोगों के हाथों को सैनेटाइज करवाए जा रहा है विकलांग सहायता बूथ के माध्यम से लोगों को व्हीलचेयर एवं वैशाखी की सुविधा प्रदान कर पोलिंग बूथ के अंदर ले जाया जा रहा है। मतदाता सहायता केंद्र के माध्यम से लोगों को मतदाता पर्ची उनके भाग क्रमांक इत्यादि की समुचित जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं की सुविधा हेतु बीएलओ के अतिरिक्त 4 महिला कर्मचारी स्पेशल तौर से साड़ी युक्त ड्रेस में नियुक्त की गई है जिनके द्वारा मतदाताओं को यथासंभव मार्गनिर्देशन/ मदद की जा रही है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं हेतु शौचालय की भी व्यवस्था की गई है तथा स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था की गई है। सभी चीजों के साइन बोर्ड भी प्रॉपर तरीके से लगाए गए हैं। प्रवेश एवं निकास हेतु पृथक पृथक दरवाजे है, जिन पर प्रवेश एवं विकास के प्रतीक चिन्ह भी लगाए गए हैं। प्रवेश द्वार को गेट एवं रेड ग्रीन कारपेट से (लाल एवं हरी कारपेट से) सजाया गया है, ऊपर शामियाना लगाकर गुब्बारे इत्यादि से सजाया गया है। पोलिंग बूथ के मुख्य द्वार को भी रंग-बिरंगे गुब्बारों से बने सुंदर प्रवेश द्वार से सुसज्जित किया गया है। वृद्धजनों एवं महिलाओं को पुष्प देकर भी सम्मानित किया जा रहा है। मतदान स्थल पर आने वाले लोगों के लिए दो सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जिस पर युवा महिला एवं सभी मतदाता मतदान करने के पश्चात अपनी सेल्फी ले रहे हैं। मतदान स्थल पर पोलिंग बूथ की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। साथ ही मतदान स्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी तथा ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी वीडियोग्राफी करवाई गई है। मतदान स्थल पर आने वाले मतदाताओं से बातचीत करके उनके अनुभवों को भी लिया जा रहा है तथा उनकी संक्षिप्त वीडियो भी बनाई जा रही है।

Related posts

मौसम ले रहा परीक्षा, कई सड़कें बंद; कपकोट में घरों व दुकानों में घुसा पानी

News Admin

बेरोजगार आंदोलन को फंडिंग करने वालों व पत्थरबाजों को बेनकाब करो सरकारः मोर्चा

Anup Dhoundiyal

इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिये माकपा एकजुटता से करेगी काम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment