Breaking उत्तराखण्ड

डीएम आर. राजेश कुमार ने मतदान को पत्नी संग लाइन में लगकर किया अपनी बारी का इंतजार

देहरादून। विधानसभा चुनाव लोकतंत्र के महोत्सव में आज मतदान दिवस के अवसर पर जनपद में प्रातः 8ः00 बजे से मतदान शुरू हुआ। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने पत्नी डॉ0 एम हारिका के साथ समर वैली पब्लिक स्कूल तेगबहादुर रोड आराघर में बूथ संख्या 1 पर मतदान किया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं को मतदान करने की अपील की। जिलाधिकारी ने पत्नी संग कतार में लगकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। मतदान की कतार में जिलाधिकारी की नजर एक वरिष्ठ नागरिक दंपति पर पड़ी जो बाद में आये थे, जिलाधिकारी ने उन बुर्जुग दंपति को अपने आगे लाइन पर लगाकर मतदान को भेजा। जिलाधिकारी के इस व्यवहार को देख अन्य मतदाता प्रसंचित हुए, तथा जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए, अपने से उम्र दराज लोगों की किसी भी रूप में सेवा का संदेश की प्रेरणा से आत्मसात भी हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने बूथ परिसर में स्थापित अन्य मतदान बूथ का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया एवं बूथ में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट को समुचित व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Related posts

ड्राफ्ट मिलने पर भट्ट ने जताया कमेटी का आभार, कहा देवभूमि से समान कानून की शुरुआत सुखद

Anup Dhoundiyal

छात्र शक्ति के प्रदर्शन के साथ शांतिपूर्ण नामांकन

Anup Dhoundiyal

प्रदेश में मिले 51 नए कोरोना मरीज,संक्रमितों की संख्या हुई 400

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment