देहरादून। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बाद अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 400 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 64 मरीज सही हो चुके हैं। उत्तराखंड में आज मंगलवार को कोरोना के 51 मरीज मिले हैं। गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रदेश में 51 मरीजों के मिलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 400 हो गई है। चिंता की बात है कि सबसे ज्यादा 136 मरीज नैनीताल जिले में हैं। नैनीताल जिले में मंगलवार दोपहर को दस नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। यह सभी दिल्ली से लौटे प्रवासी हैं। इसमें नौ लोग रामनगर व एक कालाढूंगी का निवासी है। एसीएमओ डॉ. रशिम पंत के अनुसार सभी पॉजीटिव दिल्ली से लौटे थे जिन्हें फेसिलिटेशन क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गय है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक केवल बाहर से लौटे प्रवासी ही कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैँ। ऐसे में अच्छी बात यह है कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने का अब तक कोई प्रमाण नहीं है।प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुट गया है। संदिग्धों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।