News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

छात्र शक्ति के प्रदर्शन के साथ शांतिपूर्ण नामांकन

ंहल्द्वानी। एमबी महाविद्यालय आज नामांकन के चलते पूरे चुनावी रंग में रंगा रहा और नैनीताल रोड में प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन का रंग दिखाई दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज रमोला और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी गौरव कांडपाल अपने सैकड़ों समर्थकों के हुजूम के साथ निकले और पूरा नैनीताल रोड भगवामय हो गया। चारो ओर छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के नारों व भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। रैली में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक सनवाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, संजय रावत, नीरज मेहरा,देवेंद्र नेगी, छात्र महासंघ अध्यक्ष गौरव मठपाल, रविन्द्र रावत, पूर्व उप सचिव अंकित तोलिया, छात्र नेता चंद्र प्रकाश तिवारी,चंद्र शेखर जोशी, कार्तिक हरबोला, प्रमोद बोरा,चतुर सिंह बोरा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी संजय जोशी ने भी अपने समर्थको के साथ शक्ति प्रदर्शन किया और अपने पक्ष में मतदान की अपील की। पूर्व छात्र संघ  अध्यक्ष लाल सिंह पवार व कांग्रेस से जुड़े कई छात्र नेता जुलूस में शामिल रहे। छात्र संघ के अन्य पदों के प्रत्याशियों द्वारा भी शक्ति प्रदर्शन किया गया। खबर लिखे जाने तक अध्यक्ष पद के लिए सूरज रमोला व संजय जोशी ने नामांकन दाखिल किया।इस प्रकार अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर रहेगी।
उपाध्यक्ष पद के लिए शिवम,अमन सिंह बिष्ट,अशोक बोरा ने नामांकन किया। छात्रा उपाध्यक्ष के लिए गुडिया बिष्ट व कविता बोरा ने नामांकन दाखिल किया।सचिव के लिए दीपक चंद,उप सचिव के लिए विवेक मिश्रा,कोषाध्यक्ष के लिए सौरव बिष्ट,ऋतिक साहू,सांस्कृतिक सचिव के लिए वनिकेत तोमर व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए सुजल सचिन,गौरव कांडपाल ने नामांकन किया था।देर शाम तक प्रत्याशियों की पूरी सूची जारी हो जायेगी।
इधर सुरक्षा की दृष्टिड्ढ से एसपी सिटी हरवंश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ भूपेन्द्र धोनी, कोतवाल हरेन्द्र चैधरी, काठगोदाम थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा, नीरज भाकुनी, प्रमोद पाठक, नंदन रावत सहित सभी चैकी प्रभारी व पुलिस फोर्स तैनात रहा।
छात्र संघ चुनाव के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और पूरे कैंपस की बेरिकेटिंग होगी। छात्र व छात्राओ के वोट अलग अलग डाले जाएंगे। यह बात प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह वनकोटी ने कही। उन्होंने बताया कि 6 को जनरल गेदरिंग होगी और 7 को चुनाव होंगे। मतदान के बाद उसी दिन परिणामों की घोषणा भी की जायेगी।

Related posts

पूर्व सीएम हरदा के होली मिलन में पहुंचे राजनीतिक, सांस्कृतिक, टेड यूनियनों के लोग, हरदा हुए गद-गद

Anup Dhoundiyal

बीमार बुजुर्ग को डंडी-कंडी पर लादकर 16 किमी की पैदल दूरी नापकर पहुंचाया अस्पताल

Anup Dhoundiyal

खेलों में हमारे प्रदेश के खिलाड़ी कर रहे हैं उम्दा प्रदर्शनः महाराज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment