विकासनगर। टिमली रेंज के जंगल में इन दिनों हाथियों का झुंड लगातार घूम रहा है। करीब तीन से छह हाथियों का झुंड टिमली रेंज के कुंजा से लेकर धौलातप्पड़ क्षेत्र में मूवमेंट कर रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वन विभाग ने सतर्कता बढ़ाने के साथ ही गश्त तेज कर दी है।
टिमली रेंज के जंगल में इन दिनों एकाएक तीन से छह हाथियों का झुंड दस्तक दे चुका है। हाथियों का झुंड कुंजा गांव से लेकर धौलातप्पड़ तक लगातार घूम रहा है। इससे ग्रामीणों के लिए खतरा पैदा हो गया है। वन विभाग हाथियों के इस मूवमेंट को लेकर सक्रिय हो गया है। लगातार वन विभाग हाथियों के झुंड पर नजर रखे हुए हैं। वन विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें गठित कर लगातार गश्त बढ़ा दी है। जिससे हाथियों का झुंड गांवों की तरफ मूवमेंट न करे। वन विभाग ने ग्रामीणों को भी हिदायत दी है कि रात में अकेले घरों से बाहर न निकलें। हाथियों के गांव में दस्तक देने पर वन विभाग को तत्काल सूचना दें। रेंज अधिकारी टिमली पूजा रावल ने बताया कि वन कर्मी लगातार गश्त कर रहें हैं। गांवों की तरफ हाथी रुख न करें, इसके लिए वन कर्मी लगातार कोशिशों में जुटे हैं। ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया है।
previous post