देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यता अभियान समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेेस कमेेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल की संस्तुति पर सदस्यता अभियान को गति देने के लिए जिला एवं विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होेंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में संगठन चुनाव घोषित कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी जीसी चन्द्रशेखर के निर्देश एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल की संस्तुति पर डिजिटल सदस्यता अभियान को चरणवद्व तरीके से सम्पन्न करवाने जाने के लिए प्रभारियों की नियुक्त की गई है।उन्होेंने कहा कि सभी प्रभारियों से अपेक्षा की गई है कि व अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों एवं विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सदस्यता एव संगठन चुनाव के लिए कंट्रोल रूम में कार्य करना आरम्भ करें। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम सदस्या अभियान का कार्य प्रदेष अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भण्डारी, संयोजक अनिल रावत, सहसंयोजक सलेमान अली, मोहन काला की देखरेख में संम्पन्न होगा। श्री भण्डारी ने बताया कि इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक टीम उक्त कार्यकम को सम्पन्न कराने के लिए सहयोग करेगी, जिसको नियत्रंण कमेटी के नाम से जाना जायेगा।