हल्द्वानी – UkReviewहल्द्वानी के बिरशीबा स्कूल में स्पोर्ट्स एनुअल डे का आज समापन हो गया, जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई । वही क्लास 6 से 12वी तक के स्कूली बच्चों ने मंच में योगा कर लोंगो से अपने शरीर को स्वास्थ्य रहने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान ही 10वी और 12 में अव्वल आये छत्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित भी किया गया । तो वही स्पोर्ट्स डे के मौके पर 100 मीटर और 150 मीटर की रेस में जीते बच्चों को भी स्कूल प्रिंसिपल आर एन ठाकुर , जॉइंट मैनेजर तिलक तलवार, व मीना सती द्वारा सम्मानित किया गया। वही स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्पोर्ट्स एनुअल दे का उद्देश्य बच्चों के प्रति उत्साह बढ़ाना है साथ ही आज के खानपान को देखते हुए फिजिकल फिट रहना भी हमारी जिम्मेदारी है जो इस कार्यक्रम के माध्यम से लोंगो तक संदेश पहुचाना उनका मुख्य उद्देश्य है।
वही कार्यक्रम के दौरान जॉइंट मैनेजर तिलक तलवार, मैनेजर , निरुपम तरवार , सचिव यूसी जोशी , प्रिंसिपल आरएन ठाकुर , वॉइस प्रिंसीपल मीना सती, प्रकाश शर्मा , आनंद , पूजा मीना बिष्ट आदि मौजूद रहे ।