Breaking उत्तराखण्ड

स्‍कूल बस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की उपचार के दौरान मौत

देहरादून। पछवादून में कालसी के पास जलालिया बैरियर के पास बस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र नितेश की भी महंत इंद्रेश हास्पिटल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। हादसे के दौरान एक छात्रा सृष्टि की मौके पर ही मृत्यु हुई थी, जबकि चालक लेहमन हास्पिटल में भर्ती है। सोमवार को जलालिया बैरियर के पास पेड़ के टहनी से टकराकर बस में सवार कक्षा 4 की छात्रा सृष्टि की मौत हो गई थी, जबकि नीतेश गंभीर घायल हो गया था जिसे परिजनों ने महंत इंद्रेश हास्पिटल देहरादून में भर्ती कराया था। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर जयवीर सिंह के अनुसार मंगलवार सुबह नितेश की भी मृत्यु हो गई। मृतिका सृष्टि के पिता की ओर से चौकी में दी गई तहरीर पर बस चालक व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related posts

जट सिक्ख एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष बने मनमीत सिंह ढिल्लो

Anup Dhoundiyal

सहकारी बैंक घोटाले की उच्चस्तरीय जांच को मोर्चा ने दी शासन में दस्तक

Anup Dhoundiyal

स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र मिलेंगे 116 सीएचओः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment