Breaking उत्तराखण्ड

जितेंद्र त्यागी जमानत याचिका मामले को हाईकोर्ट ने दूसरी एकलपीठ में भेजा

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की जमानत याचिका मामले को न्यायमूर्ति एनएस धनिक की एकलपीठ ने सुनने से इनकार कर दिया है। इस मामले को अब दूसरी एकलपीठ को भेज दिया गया है। बता दें कि मामले में नदीम अली निवासी ज्वालापुर ने हरिद्वार कोतवाली में 2 जनवरी 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि हिन्दू साधु-संतों ने हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर तक धर्म संसद का आयोजन किया था। इस दौरान धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आह्वान किया गया। यही नहीं मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान व पैगंबर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया गया। जितेंद्र नारायण त्यागी, यति नरसिंहानंद और अन्य ने बाद में इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। आरोप लगाया गया कि इन भड़काऊ भाषणों से जिले में अशांति का माहौल बना रहा। भारत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की किरकिरी हुइ। प्रबोधानंद गिरि द्वारा हरिद्वार की मस्जिदों में रह रहे लोगों के खिलाफ हिंसा फैलाए जाने का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले में नरसिंहानंद गिरि, सागर सिंधु महाराज, धर्मदास महाराज, परमानंद महाराज, साध्वी अन्नपूर्णा, स्वामी आनंद स्वरूप, अश्विनी उपाध्याय, सुरेश चव्हाण सहित स्वामी प्रबोधानंद गिरि के खिलाफ धर्म संसद के नाम पर भड़काऊ भाषण देने पर मुकदमा दर्ज किया। अपनी गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर को निरस्त करने के लिए स्वामी प्रबोधानंद गिरि द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी थी।

Related posts

लाखों की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, नकदी और जेवरात बरामद

Anup Dhoundiyal

ग्रीनप्लाई ने अपना नया ब्राण्ड कैम्पेन ‘ई-0 चुनो, खुलके सांस लो’ लॉन्च किया

Anup Dhoundiyal

देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment