Breaking उत्तराखण्ड

लाखामंडल के घोरो गांव में खुदाई में मिले अद्भुत शिवलिंग

देहरादून। लाखामंडल के गांव घोरो में खुदाई के दौरान अद्भुत और चमत्कारिक शिवलिंग मिले हैं। बड़ी संख्या में मिले शिवलिंग में एक शिवलिंग ऐसा भी है जिस पर पानी डालने पर अपना प्रतिबिंब दिखाई देता है।
इस आशय की जानकारी बाबूलाल शर्मा द्वारा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखामंडल के घोरो गांव में एक पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। यहां एक पुरानी दीवार को खोदते समय लाल काले और सफेद रंग के अनेक शिवलिंग मिले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पुरातत्व व सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण विभाग द्वारा उनकी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी गांव से 500 मीटर दूर चितासीण देवी का मंदिर है जहां यह अद्भुत शिवलिंग मिले हैं। इनमें एक शिवलिंग तो ऐसा है जिस पर पानी डालने पर अपना प्रतिबिंब दिखाई देता है। उन्होंने कहा है कि पुरातत्व विभाग की लापरवाही के कारण इन सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण नहीं हो पा रहा है।

Related posts

सहसपुर विधासनभा क्षेत्र में बज रहा भाजपा की नाकामियों का नगाड़ाः लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल

Anup Dhoundiyal

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में मास्टरमाइंड शशांक को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया देहरादून

Anup Dhoundiyal

देहरादून बीसीसीआई की प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी के दून में खेले जाएंगे मैच प्लेट ग्रुप के मैच और नॉकआउट मुकाबले दून में खेलने की योजना बीसीसीआई ने सैद्धांतिक रूप से देहरादून में मैच खेलने की दी अनुमति 24 सितंबर से 25 अक्तूबर तक राजधानी देहरादून में खेले जाएंगे मुकाबले चार मैदानों पर होंगे क्रिकेट मैच के मुकाबले बीसीसीआई जल्द करेगी इसकी आधिकारिक घोषणा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment