Breaking उत्तराखण्ड

सिनर्जी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, हाथापाई

देहरादून। कैंट स्थित सिनर्जी हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया। मृतक के स्वजनों ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले मरीज की मौत हो गई थी, लेकिन अस्पताल रुपये वसूलने के लिए डेड बाडी को रखे रखा। मल्हीपुर रामनगर सहारनपुर निवासी सुनील ने बताया कि उनके बड़े भाई दीपक को पेट संबंधी कोई दिक्कत चल रही थी, जिसके कारण वह मरीज को बीते सोमवार को सिनर्जी अस्पताल लेकर आए थे। चिकित्सकों ने मरीज को वेंटिलेटर पर रखा और किसी को उनसे मिलने नहीं दिया गया। अस्पताल की ओर से प्रतिदिन 15 से 20 हजार रुपए की दवाइयां मंगवाई जा रही थी। इलाज में अब तक पांच लाख खर्च हो चुके हैं। तीन दिन पहले जब उन्होंने मरीज को किसी अन्य अस्पताल में रेफर करने की बात कही तो चिकित्सकों ने उनसे कहा कि मरीज की हालत गंभीर है। ऐसे में उसे यहां से ले जाना उचित नहीं होगा। सुनील ने बताया कि तीन दिन पहले ही उनके भाई की मौत हो चुकी है, लेकिन चिकित्सकों ने रुपए वसूलने के चक्कर में उसे मृत घोषित नहीं किया और उनसे रुपए वसूलते रहे।

Related posts

खाद्य तेलों में मिलावट के खिलाफ चलेगा अभियानः डा. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

Anup Dhoundiyal

भगवान महावीर की शिक्षाएं तत्कालीन समय में जितनी उपयोगी थी, उससे अधिक मौजूदा समय में प्रासंगिकः राज्यपाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment