Breaking उत्तराखण्ड

सीएम पतंजलि योगपीठ में रामकथा में शामिल हुए, मोरारी बापू के सानिध्य में हो रही यह कथा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार पतंजलि योगपीठ में परम पूज्य मोरारी बापू के सानिध्य में आयोजित ’श्री रामकथा’ में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने मोरारी बापू एवं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी राम देव का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवजाति में कथा श्रवण का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता, जिन्हें मिलता है, वे बड़े भाग्यशाली होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कथा श्रवण से मोक्ष मार्ग प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मोरारी बापू की कथा सुनने का उन्हें दूसरी बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इससे पूर्व कई वर्षों पहले वे अल्मोड़ा स्थित डोल आश्रम में भी कथा श्रवण कर चुके हैं। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

सीएम ने संकल्प यात्रा के तहत जनपद बागेश्वर की महिला लाभार्थियों से किया संवाद

Anup Dhoundiyal

राज्य आंदोलकारी भुवनेश्वरी घिल्ड़ियाल के निधन पर उक्रांद ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, पहाड़ों में अलर्ट

News Admin

Leave a Comment