News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

जिम मेंबर्स के लिए रक्तदान शिविर आयोजित

देहरादून। एनीटाइम फिटनेस ने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से आज जिम परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन करा। सुबह शुरू हुए इस शिविर में जिम सदस्यों और उनके परिवार वालों सहित 100 से अधिक रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस पहल के बारे में बात करते हुए, एनीटाइम फिटनेस के मालिक सानिध्य आहूजा ने कहा, ष्इस अभियान को आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य दूनवासियों को रक्तदान में भाग लेना और समुदाय पर गहन प्रभाव डालना था।
सानिध्य ने इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए बताया, “गर्मियों के मौसम में रक्त की मांग आम तौर पर बढ़ जाती है, और यह अभियान महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमारे जिम की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” रक्तदाताओं में से एक ने कहा, ष्यह रक्तदान शिविर जीवन बचाने के प्रति एक अहम पहल है और मुझे इसका हिस्सा बनने पर बेहद गर्व है। यह एनीटाइम फिटनेस द्वारा एक सराहनीय पहल थी। इस कार्यक्रम में समन्वयक अमित चंद्रा और ब्लड बैंक के वरिष्ठ पीआरओ मोहित चावला ने भाग लिया, जिन्होंने इस पहल के लिए अपना समर्थन और प्रशंसा व्यक्त की।

Related posts

जर्मनी से आये दल ने दिव्य गंगा आरती और सत्संग में किया सहभाग

Anup Dhoundiyal

गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में यूपी निर्माण निगम को नोटिस जारी करने के सीएस ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

अब प्रदेश में ‘न खाता न बही‘ का दौर नहीं, कांग्रेस लोगों के जीवन से खिलवाड़ बंद करेंः भाजपा 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment