Breaking उत्तराखण्ड

बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, 15 अप्रैल तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा

विकासनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेतृत्व में मंगलवार को साहिया बाजार में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्कूल व कॉलेज महाविद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता रैली निकाली। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज, एसएमआर डिग्री कॉलेज व अन्य कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 1 अप्रैल से शुरू हुआ यह स्वच्छता पखवाड़ा 15 अप्रैल तक चलेगा।
मंगलवार सुबह स्वच्छता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर मंडीगेट से होते समाल्टा रोड, मुख्य बाजार आर्मी गेट से होते हुए साहिया कोनो मोटर मार्ग से वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में समाप्त हुई। इस स्वच्छता रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में स्वच्छता के प्रति स्लोगन लिखे हुए थे। साथ ही बच्चे स्वच्छता एवं नशे के विरुद्ध नारे लगाकर जनमानस को जागरूक कर रहे थे। जिससे क्षेत्र को नशामुक्त और स्वच्छ रखा जा सके। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष विभाग के डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया की ओर से स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कई विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Related posts

बंजर खेतों को आबाद करने के संबंध में कृषि सचिव से मिले पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी

Anup Dhoundiyal

सभी विभाग रिक्त पदों को भरने को अगले 15 दिनों में आयोग के अधियाचन भेजें

Anup Dhoundiyal

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्‍तराखंड का जवान शहीद

News Admin

Leave a Comment