Breaking उत्तराखण्ड

सेवा समाप्त होने से आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में उतरे कांग्रेसी

देहरादून। गांधी पार्क धरनारत में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जिन्हें कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार के द्वारा संविदा पर रखा गया था और 31 मार्च 2022 को अचानक उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है उनके धरने और मांगों को समर्थन देने को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भण्डारी, प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी धरना स्थल पर पहॅुचे।
कांग्रेस के सभी नेताओं ने धरने को संबोधित भी किया। संबोधन के दौरान राजेन्द्र भण्डारी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी आवाज सदन में उठाई जाएगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को उनके द्वारा दिया गया आश्वासन याद दिलाया जिसमें धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग में इन कर्मचारियों को सामयोजित करने की बात कही थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी राज्य सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि राज्य में आज बेरोजगारी विकराल रूप ले चुकी है, ऐसे में युवा दिग्भ्रमित हो रहा है केवल स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा मात्र से बात नहीं बनेगी। स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के अनुरूप शासनादेश जारी होना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिन युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर राज्यवासियों को अपनी सेवाएं दी हों आज उन्हें इस तरह से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। धरनारत कर्मचारियों को कांग्रेस के नेताओं के आश्वासन से बहुत संबल मिला और सभी ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त कर कांग्रेस नेताओं को अपने मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Related posts

देशभर में दिखाई जाएगी शहीद जसवंत रावत की वीर गाथा

News Admin

दिल्ली-दिल्ली में पहली बार दौड़ेंगी हाइड्रोजन सीएनजी बस,प्रदूषण नियंत्रण करने का किया जा रहा प्रयास,डीटीसी और क्लस्टर बसें जल्द ही हाइड्रोजन सीएनजी से भी दौड़ेंगी,वर्तमान में डीटीसी और क्लस्टर बसें चल रही है सीएनजी से,सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत दिल्ली में बसों में एचसीएनजी का पहली बार होगा प्रयोग

Anup Dhoundiyal

जनसुनवाई कार्यक्रम में सीडीओ ने सुनीं जनशिकायतें, 97 शिकायतें हुईं दर्ज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment