Breaking उत्तराखण्ड

दून की जिलापंचायत अध्यक्ष मधु चौहान को मिला पंचायत सशक्तिकरण सम्मान

-लगातार दूसरी बार सम्मान पाने वाली श्रीमति चौहान ने बढ़ाया देहरादून जनपद का मान 

-साफ छवि के साथ मधु चौहान ने छुआ राजनीति का शीर्ष

देहरादून। बच्चों को ज्ञान बांटने वाली एक शिक्षिका ने जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के मान सम्मान को इतना बढाया कि शब्दांे में बखान करना कठिन है। जी हां, हम बात कर रहा हैं जिला पंचायत देहरादून की अध्यक्ष मधु चौहान की, जिन्हंे काशीपुर में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उनको राज्य के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज के हाथों से दिया गया। पिछले बार ये सम्मान पिथौरागढ़ और इससे पहले देहरादून जिला पंचायत को दिया गया था। श्रीमती चौहान के नेतृत्व में ये सम्मान जिला पंचायत देहरादून को दो बार मिल चुका है, जोकि पूरे जनपद के लिए सौभाग्य की बात है और जौनसार बावर के लिए गौरव का विषय। मधु चौहान का जन्म जौनसार बावर की देवभूमि के घणता गांव में एक वरिष्ठ फॉरेस्ट अधिकारी दलीप सिहं तोमर के घर में हुआ। उन्होंने कई वर्षांे तक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य किया। करीब 23 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में दो बार विधायक रहे मुन्ना सिहं चौहान से उनका विवाह हुआ। मधु चौहान के मन में समाज सेवा व क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयांे तक ले जाने का जुनून था। उन्हांेने सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का निर्णय लिया और दो बार वह देहरादून जनपद की जिलापंचायत अध्यक्ष बनी। उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य किये, जिसके चलते उन्हें दोनो बार सर्वाेच्च सम्मान से नवाजा गया। 

———————————

Related posts

प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ सुरकण्डा देवी मन्दिर में 101 कन्याओं का किया गया पूजन

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड राज्य रोजगार गारंटी परिषद में गैर सरकारी सदस्य के रूप में 13 जनप्रतिनिधि हुए नामित

Anup Dhoundiyal

सीएम धामी ने जगतगुरू आश्रम हरिद्वार में सुनीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment