Breaking उत्तराखण्ड

बाथरूम मे घुसा गुलदार का शावक, मचा हड़कंप

देहरादून। वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों मे लगातार दस्तक दे रहे हैं। जिसके कारण भय का माहौल व्याप्त है। रानीपोखरी के घमंडपुर रोड  पर साई मंदिर के समीप मंसाराम कुकरेती के घर पर शनिवार सुबह गुलदार का एक शावक उनके बाथरूम में घुस गया। जब मंशाराम का बेटा बाथरूम में गया तो गुलदार को देखकर डर गया और बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
इस दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी को दी। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने तत्काल ही बड़कोट रेंज को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के बच्चे बच्चे को पिंजरे में बंद करके जंगल में छोड़ दिया। रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि तेज गर्मी और जंगल में लग रही आग की वजह से जानवर गांवों की ओर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि गुलदार के शावक को सुरक्षित तरीके से पिजरे में कैद कर जंगल में छोड़ दिया गया है। वहीं, परिजनों का कहना है कि गनीमत रही कि गुलदार के शावक ने किसी पर हमला नहीं किया।
—————————————

Related posts

परमार्थ निकेतन पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चैहान

Anup Dhoundiyal

धामी सरकार का वादा बातें कम काम ज्यादाः रेखा आर्या

Anup Dhoundiyal

जमीन विवाद में दो भाइयों के गुटों में मारपीट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment