Breaking उत्तराखण्ड

यूपी सीएम योगी भतीजे के मुंडन संस्कार में हुए शामिल

ऋषिकेश। उत्तर प्रदेश के मुख्घ्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे का बुधवार को दूसरा दिन था। बुधवार को भी वह अपने गांव में ही प्रवास पर रहे। गांव में उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ ने गांव की पगडंडियों का भ्रमण किया। इस दौरान वह ग्रामीणों से भी मिले। पुराने लोगों को उन्होंने नाम लेकर पुकारा।
बच्चों में योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया। गांव भ्रमण के दौरान वह कई जगह रुके। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को ताजा किया। सभी से उन्होंने मुस्कुराकर मुलाकात की और अभिवादन स्वीकार किया। भ्रमण के बाद योगी आदित्यनाथ अपने घर में भतीजे के मुंडन संस्कार में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात वह योग गुरु बाबा रामदेव के पोखरी स्थित वेदा लाइफ संस्थान में पहुंचे। योगी आदित्यनाथ बुधवार को भी अपने घर पर ही रुकेंगे। हालांकि अभी उनका पुख्ता कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। बता दें कि सीएम योगी अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को देहरादून पहुंचे। जहां से वह अपने गृह ब्लाक यमकेश्वर के बिथ्याणी पहुंचे। यहां उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पहुंचे और मां व अन्य स्वजनों से मुलाकात की।

Related posts

सीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Anup Dhoundiyal

नेशनल एचीवमेंट सर्वे के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा चलाई जाएं

Anup Dhoundiyal

अब रेल यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं

News Admin

Leave a Comment