Breaking उत्तराखण्ड

बिना रजिस्ट्रेशन लौटाए जा रहे यात्री, होटल एसोसिएशन नाराज

-विरोध में जल समाधि लेने पहुंचे होटल कारोबारी
-बोले- होटल व्यवसायियों को हो रहा नुकसान

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण के आ रहे यात्रियों को वापस भेजने के विरोध में उत्तरकाशी के होटल कारोबारी सोमवार को मणिकार्णिका घाट पर जल समाधि लेने पहुंचे। जैसे ही व्यापारी जल समाधि लेने भागीरथी नदी में उतरे जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें ऐसा करने से रोका।
जल समाधि की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात रहे। इस बीच गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और भटवाड़ी एसडीएम चत्तर सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे और होटल कारोबारियों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
होटल कारोबारियों ने विधायक के समक्ष सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल धामों में बिना पंजीकरण के आ रहे यात्रियों को दर्शन के लिए जाने देने की मांग की। विधायक को घेरते हुए कारोबारियों ने कहा कि सरकार बिना रजिस्ट्रेशन के धामों के दर्शन को पहुंच रहे यात्रियों को वापस लौटा कर न सिर्फ यात्रियों को मुश्किल में डाल रही है। बल्कि इससे यात्रा कारोबारियों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। उत्तरकाशी के कई होटल कारोबारियों की बुकिंग कैंसिल हुई है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि यदि आगे इसी तरह यात्रियों को रोका जाता है, तो दो दिन बाद गंगोत्री हाईवे पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी।

Related posts

मानस खंड को लेकर पीएम के ट्वीट और दुनिया मे उत्सुकता का मतलब प्रयास सफलः महेंद्र भट्ट

Anup Dhoundiyal

धूमधाम से मनाया गया शौर्य दिवस, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

विधायक विनोद चमोली ने गिनाई केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment