देहरादून। राजपुर रोड विधायक खजान दास पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्यों की धीमि गति पर भड़क गए। विधायक ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर 30 जून तक हर हाल में काम पूरा करने के निर्देश दिए। सख्त चेतावनी दी कि अब काम में ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गुरुवार को विधायक खजान दास ने स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान, यूपीसीएल की बैठल ली। इसमें पलटन बाजार में व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि पलटन बाजार में कोतवाली गेट से दर्शनीगेट तक सड़क और नाली निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है। अभी तक काम पूरे नहीं हो पाए, जिस कारण जनता को परेशानी हो रही है। विधायक ने 30 जून तक हर हाल में काम पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि जिन स्थानों पर सड़क की ऊंचाई अधिक है, वहां दुकानों में बरसाती पानी घुसने की आशंका है। उन्होंने सड़कों की खुदाई ठीक ढंग से करने की मांग की है। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, व्यापारी नेता पंकज मैसोन, सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, एडीएम केके मिश्रा के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
previous post