Breaking उत्तराखण्ड

वन विभाग ने देवदार के 24 स्लीपर पकड़े, चार गिरफ्तार

देहरादून। पछवादून के चकराता वन प्रभाग की गश्ती टीम ने कनासर रेंज में गुरूवार तड़के वन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन प्रभाग की टीम ने तड़के तीन बजे एक छोटा हाथी वाहन को रोका। चेकिंग में वाहन में देवदार के 24 स्लीपर बरामद किए गये। साथ ही वाहन से चार वन तस्करों को भी दबोचा गया है।
चकराता वन प्रभाग के रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह गुसांईं ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ रात में गश्त कर रहे थे। तभी तड़के करीब तीन बजे चकराता के लोखंडी की ओर से आ रहे एक वाहन को रोका गया तो वाहन में देवदार के 24 स्लीपर लदे हुए थे। वनकर्मियों ने जब वाहन चालक से लकड़ी के दस्तावेज मांगे, तो वाहन चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। वन कर्मचारियों द्वारा तत्काल ही देवदार के स्लीपर से लदे वाहन को कब्जे में लेकर रिवर रेंज कार्यालय डाकपत्थर लाया गया। वाहन में चालक सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। बरामद किए गए देवदार के स्लीपरों की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

Related posts

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की नई शाखा का हरिद्वार में उद्घाटन

Anup Dhoundiyal

धूमधाम से मनाया गया गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का 119वां स्थापना दिवस

Anup Dhoundiyal

दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के नेत्र चिकित्सा शिविर में 181 मरीजों की हुई जाँच

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment