Breaking उत्तराखण्ड

डीएम-एसपी ने लिया केदारनाथ यात्रा मार्ग का जायजा

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ावों में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने सोनप्रयाग से लेकर गौरीकुंड घोड़ा-पड़ाव तक संबंधित अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान यात्रा मार्गों पर फैल रही अव्यवस्थाओं को लेकर कड़े निर्देश दिए गए। वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी मुरुगेशन ने केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बता दें कि 23 और 24 मई को लगातार हुई बारिश के बाद 25 मई से शुरू हुई यात्रा पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक अव्यवस्थाएं फैल गई। तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
डीएम और एडीजी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को शीघ्र व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा है। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि केदारनाथ धाम में आ रहे तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। साथ ही केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए। वहीं, सोनप्रयाग से संचालित हो रहे प्रीपेड काउंटर से ही केदारनाथ जा रहे तीर्थ यात्रियों की बुकिंग की कार्रवाई करने और गौरीकुंड से यात्रियों को उपलब्ध कराए गए टिकट के अनुसार घोड़ा खच्चर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा मार्ग में साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था को दुरस्त रखने एवं सभी यात्रियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया। इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था के संचालन को लेकर निर्देश दिए कि आने वाले वाहनों की पार्किंग ठीक ढंग से की जाए, ताकि जाम की स्थिति न बने।

Related posts

नारियां प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ रही हैं आगेः शैलदीदी

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की  

Anup Dhoundiyal

ओलंपस हाई ने आयोजित करी 22वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment