crime News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

नशे के कारोबार में लिप्त पति-पत्नी स्मैक के साथ गिरफ्तार

रुड़की। पिरान कलियर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त पति-पत्नी को 13.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना पुलिस ने रहमतपुर रोड पर स्मैक बेचने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रहमतपुर रोड अंडर ब्रिज के पास से एक महिला समेत दो आरोपियों को 13.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी मुकर्बपुर थाना कलियर के रहने वाले हैं। वहीं यह भी बताया गया है कि पकड़ी गई आरोपी महिला पूर्व में नशे के कारोबार में संलिप्त गैंगस्टर की बेटी है और महिला अब अपने पति के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रही थी। वहीं पुलिस ने स्मैक की बरामदगी के आधार पर दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस दोनों आरोपियों पूछताछ करने में जुटी है। जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related posts

इस बार मंदाकिनी नदी किनारे बने आस्था पथ से होकर केदारनाथ धाम पहुंचेंगे श्रद्धालु

Anup Dhoundiyal

सरकार ने तय किये बीआरपी-सीआरपी भर्ती के मानकः डा धन सिंह

Anup Dhoundiyal

वनाग्नि व मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी आईः वन मंत्री सुबोध उनियाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment