Breaking उत्तराखण्ड

छात्राओं ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से की भेंट

नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि). से बुधवार को राजभवन में सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज रमनी, नैनीताल की छात्राओं ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्राओं से उनकी अभिरूचियों आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए अपने अनुभव, विचार और भावी लक्ष्यों को साझा किया। राज्यपाल ने कहा कि सेन्ट मैरी कॉलेज द्वारा बालिकाओं को जिम्मेदार, परिपक्व और एक अच्छा नागरिक बनाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और महिला सशक्तिरण को बढावा देना उनका एक मुख्य विजन है।
राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि वे सभी देश का भविष्य हैं। समाज और राष्ट्र निर्माण में बालिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प के बल पर सब कुछ हासिल किया जा सकता है। बालिकाओं को अपने संकल्प के अनुरूप ऊंचे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना होगा। उन्होने कहा कि आज हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं वे देश-दुनिया में भारत का गौरव बन रही हैं बालिकाएं ऐसी सशक्त महिलाओं से प्रेरणा लें। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान का युग तकनीक का युग है। बालिकाओं को आर्टिफिशियल इन्टैलिजेन्स, ड्रोन टैक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, नैनो टैक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों को अध्ययन करना परम आवश्यक है। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर एवं कॉलेज की प्रिंसिपल मन्जूशा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

क्षेत्र की एक-एक सड़क को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा: प्रेम चन्द अग्रवाल

News Admin

मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी और उसकी पूर्ति पर सेमिनार का हुआ आयोजन

Anup Dhoundiyal

सड़कों पर किशोरी को न्याय दिलाने के लिए उमड़ा जनसैलाब, आरोपियों को फ़ांसी देने की मांग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment