Breaking उत्तराखण्ड

आईएमए पीओपीः 377 जेंटलमैन कैडेट बनेंगे देश-विदेश की सेना का हिस्सा

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में शनिवार को पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी। परेड के बाद 377 जेंटलमैन कैडेट देश-विदेश की सेना का हिस्सा बन जाएंगे। इनमें 288 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे। अन्य 89 युवा सैन्य अधिकारी आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, किर्गिस्तान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, तजाकिस्तान व तंजानिया की सेना का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 64 हजार 145 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को मिले 2813 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैैं।
सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल अमरदीप सिंह भिंडर बतौर रिव्यूइंग आफिसर पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। देश-विदेश के गण्यमान्य लोग और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी अकादमी पहुंचे हैं। पासिंग आउट परेड के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात हैैं। अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के पास है। परेड के दौरान शनिवार सुबह पांच बजे से 11 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-72 (चकराता रोड) से गुजरने वाला यातायात प्रेमनगर व बल्लूपुर से डायवर्ट रहेगा।भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की शनिवार 11 जून को होने वाली पासिंग आउट परेड (पीओपी) में ले. जनरल अमरदीप सिंह भिंडर रिव्यूइंग अफसर होंगे। वह दक्षिण पश्चिमी कमान के कमांडर (जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ) हैं। पीओपी में वह बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे। शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से 377 कैडेट पास आउट होंगे। इसमें 288 भारतीय थल सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि आठ मित्र देशों के 89 कैडेट अपनी अपनी अपनी सेना में अफसर बनेंगे।

Related posts

मुख्य सचिव ने रुड़की-देवबंद रेल परियोजना की प्रगति की समीक्षा की  

Anup Dhoundiyal

दून के नेशविला रोड के प्रवेश द्वार पर शीघ्र बनेगा शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का द्वारः जोशी

Anup Dhoundiyal

डीएम ने विधानसभावार बनाये जा रहे स्ट्रांगरूम की व्यवस्थाएं परखीं

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment