Breaking उत्तराखण्ड

कैसिनो कॉइन व ताश की गड्डी से जुआ खेलते 24 लोग गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ उत्तराखण्ड व दून पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुरूवार तड़के सहसपुर क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए 25 लोगों को कैसिनो कॉइन तथा ताश से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। जुए का यह बड़ा कारोबार दो लोग चला रहे थे जिनमें से एक छापेमारी के दौरान फरार होने में कामयाब रहा।
जानकारी के अनुसार आज तड़के एसटीएफ उत्तराखण्ड व सहसपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सहसपुर क्षेत्र के होरोवाला स्थित संजीवनी रिसोर्ट में कैसिनों कॉइन व ताश के पत्तों से जुआ खिलाया जा रहा है। जिसमें बाहरी राज्यों सहित उत्तराखण्ड के कई लोग शामिल है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसटीएफ व सहसपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जब संजीवनी रिसोर्ट पर छापेमारी की गयी तो वहंा अफरा तफरी फैल गयी। संयुक्त टीम ने मौके से संचालक पारस गुलाटी सहित 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक संचालक कपिल अरोड़ा फरार होने में कामयाब रहा। संयुक्त टीम ने मौके से 1 लाख 22 हजार की नगदी, 60 ताश की गड्डियंा व 23 सौ कैसिनो काइन बरामद किये। बताया जा रहा है कि रिसोर्ट में यह काला कारोबार पारस गुलाटी व कपिल अरोड़ा द्वारा किया जा रहा था। पकड़े गये जुआरियों में यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, देहरादून व हरिद्वार के लोग भी शामिल है।

Related posts

उत्तराखंड में भी बढ़े टाइगर,पीएम नरेन्द्र मोदी ने किये आंकड़े जारी

Anup Dhoundiyal

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में योगाचार्यों ने योग साधकों को विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया

Anup Dhoundiyal

छूट के साथ सरकार ने 27 जुलाई तक बढ़ाया कोविड कर्फ्यू

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment