उत्तराखण्ड

‘ब्रोकन ईमेजेस’ में एकल अभिनय बेहद चुनौतीपूर्ण: शबाना

गुवाहाटी। प्रख्यात और प्रशंसित अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा है कि अंग्रेजी नाटक ‘ब्रोकन ईमेजेस’ में उनका एकल अभिनय मंच पर अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। इस नाटक में उन्होंने दो भूमिकाएं साथ-साथ निभाई हैं। यह नाटक एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसे ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने वाले नाटककार गिरीश कर्नाड ने लिखा है और इसका निर्देशन थियेटर की हस्ती और विज्ञापन बनाने वाले एलेक पदमसी ने किया है। मंच पर इस्तेमाल की गई तकनीक और आजमी का साथ-साथ दो भूमिकाएं निभाना इस नाटक की खास बात थी।

आजमी ने एक भूमिका लाइव निभाई जबकि एक भूमिका रिकॉर्ड की हुई थी। पांच दिवसीय द्वितीय गुवाहाटी नाट्य महोत्सव के तहत कल रात इस नाटक का मंचन होने के बाद आजमी ने कहा, “मंच पर दो भूमिकाएं साथ-साथ निभाना और साथ में सहयोग के लिए किसी दूसरे कलाकार का न होना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था। कभी-कभी मैं तनाव में आ जाती थी लेकिन इस नाटक के किरदार का मैंने हर समय आनंद लिया।

Related posts

जैविक उत्पाद किट का किया अनावरण

Anup Dhoundiyal

पीएम के नाम से हुई यमुनोत्री और गंगोत्री में पहली पूजा

Anup Dhoundiyal

किसान आन्दोलन के समर्थन में और बजट के विरोध माकपा ने किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment