उत्तराखण्ड

वियतनाम में डैमरी तूफान के कारण 19 लोगों की मौत

हनोई। वियतनाम में डैमरी तूफान के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी है और करीब एक दर्जन व्यक्ति लापता हो गये हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। तूफान की यह घटना देश में एपेक सम्मेलन में विश्व नेताओं के एकत्र होने से कुछ दिन पहले हुयी है। यह तूफान कल आया और इसका असर दक्षिणी तटीय क्षेत्र पर सबसे अधिक पड़ा। वियतनाम के तलाश और बचाव कार्यालय के मुताबिक, भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गयी और 130 किलोमीटर प्रतिघंटा (80 एमपीएच) की रफ्तार से हवा चलने के कारण घरों की छत और बिजली के खंभे उखड़ गये।

सरकार ने बताया कि तटीय खान्ह होआ प्रांत में ना तरांग समुद्र तट तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुआ और 14 लोगों की मौत हो गयी। तूफान की वजह से 10 लोग घायल भी हो गये। तूफान से पहले , इलाके से विदेशी पर्यटकों सहित 30,000 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया। एक दर्जन विमान सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया जबकि रेल सेवा भी ठप्प पड़ी है।

Related posts

बाल वाटिका के शुभारम्भ के साथ ही उत्तराखण्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना

Anup Dhoundiyal

विरासत महोत्सव का आयोजन 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक डॉ. बी आर अंबेडकर स्टेडियम में

Anup Dhoundiyal

पर्वतारोहण अभियान दल को पर्यटन मंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment