देहरादून। एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने से दो लोग घायल हो गये। जिन्हंे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गयी वहीं दूसरे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार दोनों दुर्घटनाग्रस्त कार सवार युवक भाऊवाला में अपने किसी परिचित के यहां गए हुए थे और वापस आते समय उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे हुए एक पेड़ से टकरा गयी जिससे दोनों लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में घायल पडे़ लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गयी वहीं दूसरे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। मृतक की पहचान प्रत्यूश बिष्ट पुत्र प्रदीप बिष्ट निवासी सुभारती अस्पताल के पास झाझरा देहरादून के रूप में की गयी जबकि घायल का नाम आदित्य कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी सुद्धोवाला देहरादून बताया गया है। बहरहाल पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
previous post