पौड़ी। थलीसैंण पुलिस ने एक साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। वारंटी पर किसी को धमकाने व इरादतन उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं आरोपी कोर्ट में पेश होने की बजाय फरार चल रहा था। जिसे फिर से कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते साल थलीसैंण थानाक्षेत्र के अंतर्गत कफलगांव निवासी जगत सिंह पुत्र बुद्धि सिंह पर क्षेत्र के ही एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिस पर पुलिस ने आरोपी पर 504 व 506 की धाराओं में मामला दर्ज किया। साथ ही कार्रवाई के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी भेजा, लेकिन आरोपी न्यायालय में पेश होने की बजाय फरार हो गया। वहीं, थलीसैंण पुलिस ने आरोपी की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। करीब एक साल बाद पुलिस ने पतारसी-सुरागसी कर फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है। जिसे अब अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
next post