Breaking उत्तराखण्ड

’सरकार पशुपालक के द्वार’ः पशुपालन मंत्री ने सुनीं पशुपालकों की समस्याएं

देहरादून। ’सरकार पशुपालक के द्वार’ नाम से चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पशुपालकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण किये जाने एवं राज्यस्तरीय नीतियां तैयार किये जाने के दृष्टिगत पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा जनपद देहरादून के विकासखण्ड सहसपुर में पशुपालक (गाय पालक) श्याम सिंह के ग्राम कैंचीवाला, पशुपालक (कुक्कुट पालक) मौ0 गफ्फार के ग्राम ढाकी, पशुपालक (बकरी पालक) अर्जुन सिंह के ग्राम चिलियो एवं विकासनगर स्थित पशुपालक (गाय पालक) आरती रूपया के ग्राम हडूवाला के द्वार पर जाकर पशुपालकों को हो रही समस्याओं का संज्ञान लिया गया।
मंत्री द्वारा समस्याओं का त्वरित निराकरण किये जाने एवं पशुपालकों की जन आकांक्षाओं के साथ ही उनके द्वारा दिये गये सुझावों के अनुरूप कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, जला पंचायत अध्यक्ष, देहरादून मधु चौहान, अपर सचिव, पशुपालन/निदेशक, नितिन भदौरिया, निदेशक, पशुपालन डा0 प्रेम कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शीप एण्ड वूल डेवलपमेन्ट बोर्ड डा0 अविनाश आनन्द एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में हर घर तिरंगा की प्रदेश टोली व जिला टोलियों के साथ बैठक में प्रतिभाग किया।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अस्पताल से डिस्चार्ज,12 अक्टूबर को रखेंगे उपवास

Anup Dhoundiyal

जंगली जानवर की वजह से कार बनी आग का गोला, चालक की ऐसे बची जान

News Admin

मैक्स अस्पताल देहरादून ने बुजुर्गों के लिए ऑर्थाे सर्जरी पर जागरूकता सत्र आयोजित किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment