Breaking उत्तराखण्ड

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ

देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ सीमैट सभागार में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर. के. कुंवर, निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. सीमा जौनसारी, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, बन्दना गर्व्याल, अपर निदेशक एस.सी.ई.आर. टी. आर.डी. शर्मा, अपर निदेशक, सीमैट  डी.सी. गौड, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, डॉ० मुकुल कुमार सती एवं निर्णायक मण्डल में  चेतन प्रसाद नौटियाल, उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, हेमलत्ता भट्ट, उपनिदेशक,  आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक एवं  बी.पी. मैन्दोली, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टॉफ आफिसर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा एवं जनपद से आये प्रतिभागियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा ने प्रधानमंत्री जी के द्वारा आजादी के 75वें साल पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताते हुए आजादी के इतिहास के गौरव के सम्बन्ध में विचार प्रस्तुत किये। तत्पश्चात उन्होंने नयी पीढ़ी के युवाओं को देश प्रेम की भावना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना ही सच्चा देशप्रेम है। प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर पांच जनपदों नैनीताल से आयुषी पाण्डेय, ऊधमसिंह नगर से सब्बा अंजुम, टिहरी से साक्षी धमान्दा रूद्रप्रयाग से कु. सृष्टि एवं देहरादून से प्रीति रावत ने अपने विचार रखे। तत्पश्चात् निर्णायक मण्डल द्वारा प्रदत्त अंकों के आधार पर आयुषी पाण्डेय जनपद नैनीताल ने प्रथम स्थान, प्रीति रावत जनपद देहरादून ने द्वितीय स्थान एवं सृष्टि जनपद रूद्रप्रयाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों सब्बा अंजुम, जनपद ऊधमसिंह नगर, साक्षी धमान्दा, जनपद टिहरी को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों को महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा  बंशीधर तिवारी द्वारा विजेता ट्राफी प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट पैकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समन्वयक संदीप उनियाल, अनूप सिंह नेगी, प्रवक्ता एस.सी. ई.आर.टी. डॉ० ऊषा कटियार समन्वयक मुकेश कुमेडी, योगेन्द्र नेगी, ज्योति नेगी, नेहा रावत आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आजीविका परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन करने के डीएम ने दिए निर्देश 

Anup Dhoundiyal

प्रकृति बर्फबारी से कर रही बाबा केदार का श्रृंगार, धाम में डेढ़ फीट से अधिक बर्फ जमीं

Anup Dhoundiyal

दुबई में सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment