गुजरात में लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ भाजपा विधायक शशिकांत पंड्या (Shashikant Pandya) की रैली में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गरबा में हिंदू बहन और बेटियों से छेड़खानी करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे
उत्तर गुजरात में युवती को लव जिहाद का शिकार बनाकर उसकी मां व भाई का धर्म परिवर्तन कराने की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने डीसा बंद रखा। स्थानीय भाजपा विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गरबा में हिंदू बहन और बेटियों से छेड़खानी करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
बीते सप्ताह बनासकांठा डीसा के मालगढ गांव में हरेश सोलंकी ने अपने परिवार के सदस्यों के लव जिहाद का शिकार होकर धर्म परिवर्तन से व्यथित होकर आत्महत्या का प्रयास किया था। गत रविवार को हुई इस घटना के बाद पता चला कि उसकी पुत्री के लव जिहाद का शिकार होने के बाद पत्नी व बेटा भी धर्म परिवर्तन कर अलग रहने चले गए थे। पीड़ित ने मालगढ के ही शेख परिवार पर उसके परिवार को बहला-फुसला तथा दबाव में लेकर ऐसा करने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले जब हरेश ने अपने परिवार से मिलने की इच्छा जताई तो शेख परिवार ने उससे 25 लाख रुपये की मांग की बताई। पुलिस एजाज व उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ आपराधिक धमकी, जबरन वसूली तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
हिंदू संगठनों ने निकाली रैली
शनिवार को इस घटना के विरोध में डीसा बंद रखा गया तथा स्थानीय भाजपा विधायक शशिकांत पंड्या की अगुवाई में विविध हिंदू संगठनों ने रैली निकाली। प्रदर्शनकारी व पुलिस में टकराव भी हुआ, जिसमें कुछ युवक जख्मी हुए। रैली में विधायक पंड्या ने कहा कि गरबा में हिंदू बहन व बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने अन्य धर्म के धर्मगुरुओं, मौलवियों से आग्रह किया कि वे अपने धर्म के युवकों को गरबा व मंदिरों के आसपास आने से रोकें। किसी भी तरह का छल या प्रपंच करके वे गरबा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम में आए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
रविवार को पालनपुर पुलिस ने सोलंकी के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें उसकी खराब मानसिक हालत के लिए शेख परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात कही गई थी। चिट्ठी में अपने परिवार के सदस्यों का ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है। उसकी बेटी कालेज में पढ़ाई के दौरान एजाज शेख के संपर्क में आई थी।